धरनई ग्राम पंचायत में आपका स्वागत हैं
मॉडल ग्राम पंचायत धरनई का सेवक “मुखिया श्री अजय सिंह यादव” ! अपने पंचायत के लिए कुछ कर गुजर जाने की, जरुरी नहीं कि हम केवल सरकारी योजनायों पर आश्रित रहें | मॉडल अंगनवाड़ी केन्द्र, मनरेगा भवन, संचालित पंचायत सरकार भवन, शवदाहगृह, आधुनिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गैर सरकारी सोलर सिस्टम, नाली-गली, हर ? नल का जल आदि जैसे हरेक सुविधाएँ यहाँ देखा जा सकता है l आधुनिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सोलर सिस्टम मुख्य रूप से आकर्षण का केन्द्र है , जिस तरीके से इसका संचालन एवं रख-रखाव किया जाता है l इनसब कार्यो के लिए मुखिया जी की सूझबुझ एवं ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय है l